Virat Kohli got angry with a journalist after being asked about his animated celebrations over Kane Williamson’s dismissal on day two of the second Test at Hagley Oval in Christchurch.
न्यूजीलैंड के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 की शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना आपा खो बैठे,प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने विराट कोहली से सवाल किया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि मैदान पर उन्हें अपनी आक्रामकता पर लगाम लगाने की जरूरत है. इस पर विराट कोहली भड़क गए।
#INDvsNZ #ViratKohli #ViratKohliangry